राष्ट्रीय

बटाला में घर से मिली AK-56 राइफल, बर्खास्त इंस्पेक्टर नारंग सिंह का नाम आया सामने

पंजाब के बटाला से पुलिस ने एक घर से AK-56 असॉल्ट राइफल और मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने इस राइफल को एक चोर की निशानदेही पर बरामद किया गया। जांच आगे बढ़ी तो इसमें डिसमिस किए गए इंस्पेक्टर नारंग सिंह का नाम सामने आया है, जो इस समय होशियारपुर जेल में बंद है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने पवन कुमार नाम के चोर को पकड़ा था। पुलिस चोरी के मामलों में उससे पूछताछ कर रही थी, तभी चोर ने उन्हें एक AK-56 राइफल के बारे में भी जानकारी दी। जिसे उसने बैंक कॉलोनी स्थित एक घर में छिपा रखा था। पुलिस ने जब चोर पवन से सख्ती से पूछा तो उसने चोरी की जगह एक कार वॉशिंग सेंटर का नाम लिया।

कार वॉशिंग सेंटर का मालिक भी हिरासत में

पुलिस ने पवन कुमार की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए कार वॉशिंग सेंटर के मालिक दीप राज को हिरासत में ले लिया। दीपराज ने पूरे रहस्य से पर्दा उठाया और डिसमिस किए जा चुके इंस्पेक्टर नारंग सिंह का नाम सामने आया।

यह भी पढ़ें ...  पंजाब से बड़ी खबर : तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला - देखें वीडियो

बटाला में घर से मिली AK-56 राइफल, बर्खास्त इंस्पेक्टर नारंग सिंह का नाम आया सामने

जेल जाने से पहले इंस्पेक्टर नारंग ने दिए थे हथियार

​​​​​​​दीपराज ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे यह हथियार पूर्व इंस्पेक्टर नारंग ने जेल जाने से पहले सौंपे थे। केंद्रीय जेल होशियारपुर में जाने से पहले इंस्पेक्टर नारंग ने उसे AK-56 राइफल, संभाल कर रखने के लिए दी थी। पुलिस का कहना है कि AK56 के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अब डिसमिस इंस्पेक्टर नारंग को पूछताछ के लिए लाया जा सकता है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button