चंडीगढ़

यूआईएलएस, पीयू का 7वां नेशनल लॉ फेस्ट ‘आर्गुएन्डो’ शुरू

 

चण्डीगढ़, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस), पंजाब यूनिवर्सिटी का सातवां नेशनल लॉ फेस्ट अर्गुएन्डो-2024 आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और अन्य कानून संस्थानों की सोलह टीमे भाग ले रहीं हैं। पहले आयोजित ऑनलाइन सत्र में प्रारंभिक राउंड को पार करने के बाद टीमों ने क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बना ली है।

 

प्रोफेसर श्रुति बेदी ने संकाय समन्वयकों, प्रोफेसर (डॉ.) पुष्पिंदर कौर, प्रोफेसर (डॉ.) जय माला, डॉ. सबीना सलीम और डॉ. वीरेंद्र नेगी के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया। प्रोफेसर श्रुति बेदी ने बताया कि 16 मार्च तक चलने वाला यह तीन दिवसीय आयोजन कानूनी चर्चा और प्रतिस्पर्धा के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेगा। इस दौरान यूआईएलएस द्वारा प्रथम जीके चतरथ मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, चौथी न्यायाधीश ए.एस. आनंद राष्ट्रीय मध्यस्थता एवं बातचीत प्रतियोगिता और राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी – ‘सिविलसेवी’-1.0 प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें ...  चंडीगढ़ में आज यह रास्ता बंद; ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button