राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बढी वाहन चालकों को टोल दरों का लगेगा झटका

फरीदाबाद। Loksabha Election 2024: दयाराम वशिष्ठ: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली आगरा हाईवे एनएच 19 पर लोकसभा चुनाव से पहले वाहन चालकों का बढी हुई टोल दरों का झटका झेलना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) ने फरीदाबाद के गदपुरी, होडल के करमन बॉर्डर, मथुरा के महुअन टोल प्लाजा पर टोल की बढी हुई दरें तय कर दी हैं। एक अप्रैल की रात 12 बजे से नई टोल दरों की वसूली शुरू हो जाएगी। क्यूब हाईवे कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड वैभव शर्मा ने बताया कि तीनों टोल पर बढी दरें एक अप्रैल की रात 12 बजे से वसूले जाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं।

 

नेशनल हाईवे नंबर 19 पर फरीदाबाद से पलवल आने-जाने के लिए वाहन चालकों को अब एक अप्रैल से पहले की तुलना में अधिक पैसे खर्च करने पडेंगे। गदपुरी टोल प्लाजा के बढे रेट के मुताबिक हल्के वाहन कार, वैन व जीप चालक को पहले की तुलना में पांच रूपये अधिक देने होंगे। हल्के व भारी व्यवसायिक वाहनों को एकल यात्रा में 10 रूपये अधिक देने होंगे। जबकि बसों के मासिक पास में 420 रूपये की वृद्धि की गई है। अगर तीनों टोल प्लाजा की हम बात करें तो वाहन चालकों को दिल्ली से आगरा के बीच और अधिक जेब ढीली करनी होगी।

यह भी पढ़ें ...  चक्रवाती तूफान मांडोस का खतरा, दक्षिण भारत में भारी बारिश की आशंका!

 

20 किलोमीटर दायरे में मासिक पास पहले की तरह 200 रूपये वसूला जाएगा

गदपुरी टोल प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गदपुरी टोल प्लाजा पर लोकल कार चालकों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में बनाए जाने वाले मासिक पास में कोई वृद्धि नहीं की गई है। लोकल कार का 20 किलोमीटर दायरे में मासिक पास पहले की तरह 200 रूपये में ही बनाया जाएगा।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button