ज़ब पापा इनफ़ोर्समेंट विंग के ज़ोन इंचार्ज तो चालान कौन कटेगा ?

चंडीगढ़ / : बड़ी पुरानी कहावत है सैन्या भये कोतवाल अब डर काहे का चंडीगढ़ नगर निगम का एनफ़ोर्समेंट विंग सिद्ध करने पर तुला हुआ है l इनफ़ोर्समेंट के जोन इंचार्ज देविंदर पाल सिंह उर्फ़ डी पी सिंह इनके सारे शहर के कई बूथ और शोरूम है इनमे से कुछ बूथ नंबर 324 और बूथ नंबर 326 सेक्टर 37 डी चंडीगढ़ l बूथ नंबर 324 में फ़ास्ट फ़ूड ओबेरॉयज़ किचेन और बूथ नंबर 326 जिस मे एस एस ऑटो मॉल के नाम से कार बाजार का काम चल रहा l
जिसे चला रहे है डीपी सिंह के बच्चे अब ज़ब पिता नगर निगम मे ज़ोन इंचार्ज हो तो है किसी की हिम्मत जो इंक्रोचमेंट का चालान कर सके l दादा गिरी का आलम ये है l तीनो बूथ के आगे रेलिंग तक बरामदा ब्लॉक बूथ नंबर 326 क्योंकि कार्नर बूथ है इसके साथ लगती सारी जगह आगे से पीछे तक सारी परमानेंट टाइल लगा कर पक्के स्टैंडिंग टेबल फिक्स कर दिए गए फ्रंट में ग्रीनरी लुक देने के लिए दस बाय दस का एरिया एक दम लेविश ग्रीन सारे शहर को इंक्रोचमेंट फ्री करने के लिए जिस अधिकारी को प्रशासन ने जिम्मेदारी दी हो वो व्यक्ति ऐसा काम करे तो फिर तो शहर राम भरोसे है l
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714