राज्य

रेलयात्री: कामाख्या-गोमतीनगर समेत 10 ट्रेनें 3 मार्च तक रद्द, होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। रेलवे ने आगामी होली पर्व को लेकर 4 और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन में 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल और 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पहले भी अप-डाउन जोड़कर 32 स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने की घोषणा हो चुकी है। इस तरह देखें तो अब तक होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 18 जोड़ी यानी 36 हो गई।

इस मामले में CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर यात्रियों को बिहार लौटने और जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। हावड़ा-रक्सौल और पटना-अहमदाबाद के बीच एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। हर स्टेशनों पर हेल्प डेस्क, पानी का इंतजाम और ट्रेनों में सुरक्षा विशेष ख्याल रखा रहा रहा।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

NI कार्य के कारण 10 ट्रेनें कैंसिल

इधर पूर्व मध्य रेल के अंदर चलने वाली 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। लखनऊ मंडल के डालीगंज, बादशाह नगर, गोमतीनगर और मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-एनआई/एनआई के मद्देनजर 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट चेंज, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण और पुनर्निधारण किया गया। आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसिल की गई.

    • गोमतीनगर से 20 एवं 27 फरवरी को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • कामाख्या से 21 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • लखनऊ जं. से 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • पाटलीपुत्र से 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • बरौनी से 01 से 03 मार्च तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनउ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • लखनऊ से 02 से 04 मार्च तक चलने वाली 15204 लखनउ-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • मुजफ्फरपुर से 23 फरवरी एवं 02 मार्च को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • साबरमती से 25 फरवरी एवं 04 मार्च को चलने वाली 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • ग्वालियर से 22 फरवरी से 02 मार्च तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
    • बरौनी से 23 फरवरी से 03 मार्च तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button