
लुधियाना में 39 मिनट में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी वीडियो बह सामने आया है जिसमें चोर ने घर में दाखिल हो 39 मिनट में चोरी को अंजाम दिया। घर से नकदी व करीब 5 लाख के गहने बदमाश ने चोरी कर लिए है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 3 महीने बाद उसकी बेटी की शादी है। बेटी को शादी पर गहने डालने थे। उनके जीवन भर की पूंजी चोर ले गया। थाना टिब्बा की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए अमरजीत ने बताया कि गोपाल नगर चौक के पास शिव शक्ति कालोनी में उसका घर है। देर रात 2.57 मिनट पर चोर उनके घर के बाहर बनी गैलरी की दीवार पर चढ़कर उनके बेटे अनिल वर्मा के कमरे की अलमारी से गहने व नकदी चुरा कर ले गया। बदमाश कमरे से वापिस 3.36 मिनट पर उसी दीवार के रास्ते बाहर आया। 39 मिनट में बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।