चंडीगढ़ में बिजली पानी के बढ़े दामों पर आप पार्टी का हल्ला बोल

चंडीगढ़ (विनोद शर्मा)। बढ़ती महंगाई लगातार आम आदमी की कमर तोड़ रही है। इस बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना और दूभर हो गया है। चंडीगढ़ में बिजली और पानी के दाम बढ़ाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने हल्ला बोला और चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें सभी पार्षद ओर कार्यकर्ता भी प्रदर्शन मे उनके साथ शामिल थे। जो सिर पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान हाल ही घरेलू सिलिंडर के बढ़े दाम को लेकर भी प्रर्दशन किया गया जिसमें आप कार्यकर्ता हाथों मे सिलिंडर पकड़े विरोध कर रहे थे और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग व पार्षद योगेश ढींगरा का कहना था जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है महंगाई को लेकर पहले ही जनता त्रस्त है इसके ऊपर से चंडीगढ़ में बिजली पानी के रेट बढ़ाए जा रहे हैं वह इसका विरोध करते हैं और नगर निगम को तो पानी और बिजली मुफ्त देना चाहिए लेकिन यह उनके भी ताप और बढ़ा रही है हाल ही में घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए गए हैं इससे जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।