हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली सड़क पर पलट गई।जिसमें 3 महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व मृतकों को सिविल अस्पताल पहुँचाया।

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे का है। मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर श्री श्याम बाबा के दर्शन कर चुलकाना धाम से वापस अपने घरों की तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया । पुलिस का कहना है कि इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। फिलहाल इनकी पहचान नहीं हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button