अपराधपंजाब

गैंगस्टर जरनैल के कत्ल के पीछे बंबीहा गैंग !

अमृतसर (दविंदर कुमार) : अमृतसर के सठियाला में बीते दिन गैंगस्टर जरनैल की हुई हत्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गैंगस्टर जरनैल की बीते दिन गोलियां मारकर चार व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने ली है। बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा कर लिखा कि, कल सठियाला में जो कत्ल हुआ है, वह गोपी महल और डोनी ने किया है। उसने कहा कि, कुछ न्यूज़ चैनल ये दिखा रहे है कि इसका सम्बन्ध हमारे भाई गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के साथ था, जो की गलत है।

अमृतसर के सठियाला में बीते दिन गैंगस्टर जरनैल की हुई हत्या

इसका हमारे गैंग से कोई लेना देना नहीं था। इसका संबंध हमारे विरोधियों से संबंधित है। बता दें कि बीते दिन गैंगस्टर जरनैल की 24 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक हमलावारों द्वारा 15 मिनट में करीब 25 राउंड फायरिंग की गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें 4 हमलावार घटना को अंजाम देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button