चंडीगढ़

AAP पार्षद के साथ विवादों पर सांसद Kirron Kher का आया बड़ा बयान,कहा – पहले गाली लाडी ने दी

AAP पार्षद जसबीर सिंह लाडी के साथ चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हुए विवाद पर सांसद किरण खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी। किरण खेर ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात की। इस दौरान वह भड़क गईं और लाडी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

सांसद किरण खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने कभी किसी के धर्म को लेकर कभी कुछ गलत नहीं कहा और न कभी कहूंगी। आप पार्षद जसबीर सिंह लाडी जिस धर्म की बात कर रहे हैं, वह मेरा भी धर्म है। मैं भी सिख समुदाय से आती हूं। पहले जब निगम में भाजपा और कांग्रेस थी, तब ऐसा कभी नहीं हुआ। आप के आने के बाद इस तरह के ड्रामे शुरू हुए हैं। ये लोग बहुत बकवास करते हैं। सब बातें सदन की बैठक के दौरान रिकॉर्ड नहीं हो पातीं, जो भी आप पार्षद ने किया, बहुत गलत है।

सांसद किरण खेर ने कहा कि अगर कोई देश के प्रधानमंत्री को कोई गाली देगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जसबीर सिंह लाडी कह रहे हैं कि मैंने उनकी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को गाली दी इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री को गाली दी, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। रिकॉर्डिंग चेक करवा लें। बैठक में लाडी ने पहले गाली दी। उसके बाद उल्टा कह दिया कि मैडम ने मुझे ये गाली दी। जब उसने ऐसा कहा तो मैं तो हैरान ही रह गई। शिकायत हमने भी की है जसबीर सिंह लाडी के खिलाफ।

यह भी पढ़ें ...  पंजाब राजभवन ने मनाया जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का राज्य स्थापना दिवस

सांसद खेर ने कहा कि सदन में खड़े होकर पार्षद ने इतनी गंदी गालियां दीं हैं। कौन करता है ऐसे। ऐसा मैंने निगम सदन में पहली बार देखा। आज तक किसी ने पार्लियामेंट में भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया, किसी के लिए भी। बकौल किरण खेर- हां, मैं उठकर उसके पास गई तो लाडी कह रहा था कि चंडीगढ़ के लोगों का टैक्स का पैसा बर्बाद किया जा रहा है। वह शोर मचा रहा था, तब मैं उसे कहने गई थी कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो शीशमहल बनाया है, वह लोगों के टैक्स का पैसा नहीं है क्या, तब उसने गाली दी। मैंने तो बहुत कंट्रोल किया। अपने हाथ बंद कर लिए, अगर मेरी जगह कोई और होता तो पता चलता।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button