राजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात में बीजेपी ने 12 बागियों पर लिया एक्शन, निर्दलीय लड़ने की मिली सजा

 

गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर बगावत करने वाले नेताओं पर बीजेपी  ने एक्शन लिया है। बीजेपी ने घोषित उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 12 नेताओं को मंगलवार (22 नवंबर) को निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से इन नेताओं की सदस्यता रद्द कर दी गई है। बीजेपी ने वडोदरा जिले में 3, महिसागर जिले में 2, पंचमहल, मेहसाणा, अरवल्ली और बनासकांठा जिले के कुल 12 नेताओं को निलंबित कर दिया है।

बीजेपी ने जिन नेताओं को निलंबित किया है उनके नाम हैं- दिनु पटेल, मधु श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह उदय सिंह राउल, खतु पगी, एस.एम खांट, जे.पी पटेल, रमेश झाला, अमरीश झाला, धवलसिंह झाला, रामसिंह शंकर जी ठाकोर, मावजी देसाई और लेबजी ठाकोर।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button