CCTV वीडियो : महाराष्ट्र में ऐसे अचानक फटी धरती, स्कूटी से जा रही महिला के साथ हुआ हादसा

महाराष्ट्र के यवतमाल के मेनडे चौक के पास अचानक भूमिगत पाइप लाइन फटने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई। पाइप लाइन फटने के दौरान एक युवती स्कूटी से वहां से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि इस घटना में युवती घायल हो गई है। सड़क फटने और पानी निकलने का यह CCTV वीडियो बेहद ही हैरान कर देने वाला है. इसमें सड़क का एक बड़ा सा हिस्सा उखड़कर बाहर आ गया. वीडियो में इसी दौरान वहां से एक युवती स्कूटी से जाती दिख रही है और तभी वह पानी के सौलाब की चपेट में आ जाती है. इस घटना में महिला के घायल होने की खबर है.
#WATCH महाराष्ट्र: यवतमाल के मेनडे चौक के पास अचानक भूमिगत पाइप लाइन फटने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई। पाइप लाइन फटने के दौरान एक युवती स्कूटी से वहां से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि इस घटना में युवती घायल हो गई है।
(सोर्स: CCTV) pic.twitter.com/1uZBMq75GK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023