चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन,सीएम मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा को दे डाली एक बड़ी सलाह

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है। सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं सत्र के समापन के बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक बड़ी सलाह दे डाली। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा को सलाह देते हुए कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो किसी और को आगे बढ़ाएं हुड्डा, सिर्फ दीपेंद्र हुड्डा के पीछे ही नहीं पड़े रहें।

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 3 दिन हुए शीतकालीन सत्र में विचारात्मक व रचनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। 157 प्रश्न पूछे गए, जिनमें 60 तारांकित प्रश्न थे। 62 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए थे, जिनको एक ही विषय होने के कारण 13 में संकलित कर दिया। जींद जिले के उचाना के एक स्कूल में हुई घटना के संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण विषय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से जांच करवाने की बात पर सदन में सहमति बनी थी। परंतु कुछ सदस्यों ने कहा कि विधानसभा का मुद्दा विधानसभा में रहना चाहिए, इसलिए आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की पुनः बैठक हुई, जिसमें इस बात पर सहमति हुई कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जो 2005 से 2023 तक सभी स्कूलों में इस प्रकार के मामलों की जांच करेगी।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अवैध तरीके से हरियाणा के युवा विदेशों में न जाएं, इसके लिए हमने विदेश सहयोग विभाग बनाया है, जिसके माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इजरायल ने 10 हजार स्किल्ड मैनपावर की मांग भेजी है। इसके अलावा, दुबई से 40 तथा यूके से 120 स्किल्ड मैनपावर की मांग आई है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में विज्ञापन जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें ...  दिव्यांग बच्चों की संगीतक कला से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

 

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हाई कोर्ट ने सीईटी की 56, 57 को छोड़कर बाकी टेस्ट लेने की अनुमति दे दी है। हरियाणा के राज्य गीत को फाइनल किया जाना था। सभी सदस्यों के सुझाव आए है। हम लोगों ने तय किया है कि अगले सत्र में तीन गीतों पर मंथन होगा। वहीं यौन शोषण के मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग पर सीएम ने कहा कि 6 फास्ट ट्रैक कोर्ट बना दिए गए हैं और 18 कोर्ट पोक्सो के लिए बनाए गए हैं।

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button