नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में 12200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक ‘नमो भारत’ ट्रेन में सवारी की। पीएम मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत ट्रेन का टिकट खरीदा और क्यूआर कोड के जरिए भुगतान किया। ट्रेन यात्रा के दौरान पीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनकी हौसलाअफजाई भी की। पीएम मोदी ने न्यू अशोक नगर में 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया। इसकी लागत लगभग 4600 करोड़ रुपए है। दिल्ली में नमो भारत की ये पहली कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा।
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता को चौतरफा विकास और जन कल्याण – इन दोनों कामों के लिए पूरी तरह समर्पित सरकार की आवश्यकता है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए। उनके इसी संकल्प के बीच आज दोपहर बाद करीब एक बजे यहां के अपने परिवारजनों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा।” पीएम मोदी आज अपराह्न दिल्ली के रोहिणी इलाके में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।