राज्य

जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश विपक्षी एकता पर भाजपा नेताओं का तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। विपक्षी नेताओं की इस मुलाकात पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने नीतीश कुमार की राहुल गांधी के साथ मुलाकात वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘और न जाने किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार।’

भाजपा नेताओं ने बोला हमला
भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने भी विपक्षी नेताओं की इस मुलाकात पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक निरर्थक समूह, जो उन्हें महाभारत के कौरवों की याद दिलाता है। अच्छी कोशिश की है कांग्रेस ने लेकिन आप पहले से जानते हैं कि विजेता कौन है!’ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्षी एकता पर तंज कसा और कहा कि यह भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन है।

यह भी पढ़ें ...  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा दिए गए नोटिस से एक्ट्रेस रवीना टंडन नाराज

राहुल गांधी ने बताया ऐतिहासिक
बुधवार को दिल्ली में हुई विपक्षी नेताओं की मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन में चुनाव लड़ने का एलान किया। राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ हुई बैठक को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा से लड़ेंगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर जाकर भी मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने भी नीतीश कुमार के सभी विपक्षी पार्टियों के एक ही मंच पर लाने की कोशिशों की तारीफ की और अपना समर्थन देने की बात कही।

इससे पहले अदाणी मामले पर 19 विपक्षी पार्टियां जेपीसी का गठन करने की मांग को लेकर एक मंच पर एकजुटता दिखा चुकी हैं। नीतीश कुमार खुद की प्रधानमंत्री की दावेदारी से इनकार कर चुके हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों पर सभी की नजरें हैं।

यह भी पढ़ें ...  आप की नकल कर राइट टू हेल्थ नहीं दिया जा सकता, सरकार डॉक्टर्स से बात कर रास्ता निकाले, बोले पार्टी नेता

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button