अपराधचंडीगढ़

चंडीगढ़ से सटे मोहाली में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़

चंडीगढ़ से सटे मोहाली के गांव बड़माजरा में पुलिस और बदमाशों में बीच मुठभेड़ हुई। खबरों के मुताबिक बदमाश अमृतसर से गाड़ी छीनकर मोहाली की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं यह बात सामने आई है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बदमाश अमृतसर से कार छीन कर मोहाली की ओर भागे हैं जिसका कार नंबर पुलिस के पास था। अमृतसर पुलिस टीम व मोहाली सी.आई.ए. दोनों कोर्डिनेशन से काम कर रही थी। जब पुलिस को बदमाशों ने मोहाली के खरड़ में एंट्री की तो पुलिस ने उनका एरिया जुझार माजरा से पीछा किया।

 

 

 

इस दौरान बदमाश गाड़ी छोड़कर खरड़ के नजदीक जुझार माजरा के रिहायशी एरिया में छिपे हुए हैं। 3 बदमाश बताए जा रहे हैं जिनके पास हथियार भी हैं। बदमाशों की कार छोड़कर भागने की एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है। पूरा इलाका सील कर दिया है। भारी पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। सारे एरिया को घेरा डाल दिया गया है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया है फॉरेसिंग टीम भी पहुंची हुई है। कार की चैकिंग के दौरान एक पिस्टल भी मिली है। फॉरेंसिक टीम हर एंगल से जांच कर रही है। गाड़ी छीनन के साथ उनके पास अवैध हथियार भी थे जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपियों के पकड़ने के बाद ही सब क्लीयर हो सकता है। घटनास्थल और भी कई सीनियर अधिकारी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें ...  ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया "लापरवाही हुई है"

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button