चंडीगढ़

किसानों ने लिए बड़ी खबर : 15 जून से पहले धान की रोपाई न करें.. जानिए वजह

इंद्री (मैनपाल कश्यप)। इंद्री के खंड कृषि अधिकारी के कार्यालय में मेरा पानी मेरी विरासत के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया| यह बैठक खंड कृषि अधिकारी अश्विनी कंबोज की अध्यक्षता में हुई| जिसमें सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा पानी को किस प्रकार से बचाया जा सके उसके बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई| खंड कृषि अधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह अपने अपने एरिया में जाकर के किसानों को जागरूक करें तथा 15 जून से पहले किसी भी प्रकार से धान की रोपाई ना करें| यदि कोई भी किसान 15 जून से पहले धान की रोपाई करता है तो उसके खिलाफ कृषि विभाग की तरफ से कार्रवाई भी की जाती है|

 

 

 

 

 

 

खंड कृषि अधिकारी ने कहा कि पिछले साल जिन लोगों ने धान की रोपाई 15 जून से पहले की थी तो उसमें छोटे पौधे होने की शिकायत आई थी जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था| उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से धान की सीधी बिजाई करने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान राशि भी दी जा रही है जो कि 4000 रूपये प्रति एकड़ दी जा रही है| अबकी बार सीधी बिजाई का लक्ष्य उनका 2500 एकड़ का है|

यह भी पढ़ें ...  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मिले अरुण सूद

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत के तहत यदि जो भी किसान भाई धान की फसल छोड़ कर के मूंग, उड़द या चारे की फसल उगाता है तो उसको सरकार की ओर से 7000 रूपये प्रति एकड़ अनुदान के तौर पर दिया जाएगा| उन्होंने किसानों को कहा कि अपनी फसल बोने से पहले अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं ताकि फसल उगाने के लिए उसकी भूमि उपजाऊ भी है या नहीं इस बारे में किसानों को जानकारी हासिल हो सके।

ये भी पढ़ें:भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई अभिनेत्री सारा अली खान

ये भी पढ़ें:‘कवच’ सेफ्टी सिस्टम नहीं था बालासोर में, जहां तीन ट्रेनें टकराईं

ये भी पढ़ें:ओडिशा ट्रेन हादसा : बालासोर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, ट्रेन हादसे में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button