अंतर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने रचा इतिहास, मंगोलिया की पहलवान को हराकर बनीं विश्व चैंपियन

भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने शनिवार को महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भार 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में गोल्ड मैडल जीतने वाली छठी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय बॉक्सिंग स्टार ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराया था। भारतीय बॉक्सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

शुरूआत से ही भारतीय बॉक्सर नीतू आक्रामक दिख रही थीं और अपने मुक्कों का अच्छी तरह इस्तेमाल कर जीत दर्ज की। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर नीतू घंघास को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। बधाई हो@ नीतू घनघस333 मौजूदा IBA महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत की पहली जीत पर।आपने 🇮🇳 को गौरवान्वित किया है!

 

यह भी पढ़ें ...  हरियाणा बॉन्ड पॉलिसी विवाद : मुख्यमंत्री मनोहर ने बताया- कब, कैसे और क्यों होगी लागू
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button