ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर पंचकूला में लाठीचार्ज

हरियाणा में ई-टेंडरिंग(E-tendering) को लेकर हरियाणा सरकार (Haryana)और सरपंचों के बीच वार्ता फेल होने की खबर सामने आई है जिसके बाद पंचकूला चंडीगढ़ बॉर्डर पर सरपंचों का विरोध प्रधर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के अलावा वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया। जानकारी के मुताबिक हरियाणा(Haryana) के अलग-अलग गांव के सरपंच राज्य सरकार की ई-टेंडरिंग(E-tendering) पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, हरियाणा के सरपंच पिछले कई दिनों से ई-टेंडरिंग(E-tendering) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सरपंचों ने CM मनोहर लाल के आवास को घेरने के लिए कूच कर रहे थे। सरपंचों ने कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उन्हें पुलिस द्वारा रोका जाता है तो वहीं पर पक्का धरना लगाएंगे। हरियाणा(Haryana) में बीते दिनों ई-टेंडरिंग(E-tendering) के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच बैठक विफल होने के बाद सरपंचों ने CM आवास घेरने की चेतावनी दी थी।