मनोरंजनराष्ट्रीय

‘हनुमान’ के मेकर्स ने पूरा किया अपना वादा, राम मंदिर ट्रस्ट को दान किए 14 लाख

12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म हनुमान (Film Hanuman) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच मेकर्स ने राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख रुपये दान करके अपना वादा पूरा किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि वे फिल्म की हर टिकट का 5 रूपया मंदिर ट्रस्ट को दान करेंगे.

‘प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनुमान’ (Film Hanuman)माउथ पब्लिसिटी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। मूवी में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरतकुमार, विनय राय, राज दीपक शेट्टी, वेन्नेला किशोर जैसे स्टार्स हैं। भगवान हनुमान के इर्द-गिर्द घूमती सुपरहीरो-थीम मूवी को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया है कि उनकी टीम की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट को 14 लाख रुपये दान दिए हैं।

 

फिल्म ‘हनुमान’ (Film Hanuman)मेकर्स की सबसे ज्यादा तारीफ इसलिए हो रही है कि उन्होंने फिल्म के लिए बेचे जा रहे हर टिकट से 5 रुपये अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करने का फैसला किया। एक मीडिया इवेंट के दौरान साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने टीम का ये प्लान मीडिया से शेयर किया।

यह भी पढ़ें ...  होली 2023: भगवान नरसिंह के इन दिव्य नामों पर रखें बेटे का नाम, सफलता और खुशियां चूमेगी आपके कदम

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हमारे प्रोड्यूसर बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं। एक कम्युनिटी के रूप में भी हम तेलुगू लोग या साउथ इंडियंस लोग, बहुत समर्पित और एक तरह से अंधविश्वासी हैं। इसलिए हम सोचते हैं कि अगर हमने जो मांगा हैं वो होता है तो हमें आगे बढ़ाना होगा और कुछ पूरा करना होग।’

 

Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। Hindxpress न्यूज इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह Hindxpress News (Email: hindxpress@gmail.com) से संपर्क कर सकता है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button