राजनीति

MP के रीवा जिले में दूसरे दिन टाइल्स मिस्त्री का शव बरामद

MP के रीवा जिले में सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रतहरा के समीप क्योटी कैनाल में डूबे टाइल्स मिस्त्री का शव दूसरे​ दिन बरामद हो गया है। बताया गया कि सोमवार की दोपहर शौच करते समय एक मिस्त्री डूबने लगा था। जिसको बचाने के लिए दूसरा मिस्त्री गया। फिर वह खुद डूब गया। जबकि पहले मिस्त्री को आसपास के लोगों ने रस्सा डालकर बचा लिया था।

एसडीआरएफ द्वारा काफी तलाश की गई। फिर भी दूसरा मिस्त्री नहीं मिला। ऐसे में बाणसागर नहर का पानी बंद कराया गया। मंगलवार की सुबह तक क्योटी कैनाल का जलस्तर कम हुआ। तब डूबे गए घटनास्थल के समीप ही लाश दिखी है। जिसको सिटी कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम कराया है। इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीराम कुशवाहा (30) निवासी हिनौता तहसील बिरसिंहपुर जिला सतना व गुड्डू कुशवाहा (39) निवासी चितहरा थाना मझगवां​ जिला सतना हाल रतहरा 2 जनवरी की दोपहर नहर में डूब गए थे। तब गुड्डू कुशवाहा को स्थानीय लोगों ने जिंदा बचा लिया था। जबकि दूसरा युवक श्रीराम कुशवाहा गहरे पानी में समा गया था। जिसकी लाश दूसरे दिन नहर से बरामद कर ली है।

यह भी पढ़ें ...  Rishabh Pant Road Accident : ऋषभ पंत का रेस्क्यू करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक सम्मानित , ऐसे बचायी जान

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button