राज्य

MP: मां बिरासिनी समिति के सेवादारों ने पेश की समाज सेवा की मिसाल, ट्रेन यात्रियों के खान-पान के लिए लगाया लंगर

शहडोल जिले के सिंहपुर के पास बुधवार सुबह दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई थी, इस घटना के चलते शहडोल से बिलासपुर जाने वाली यात्री गाड़ियों को बीच में ही रोक दिया गया था। ट्रेनों के आउटर में रुकने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, कई यात्रियों के पास न तो खाने का सामान था और न ही पीने के पानी, ऐसे में उमरिया के पाली जिले में स्थित मां बिरासिनी समिति के सेवादारों ने यात्रियों की मदद कर समाज सेवा की अनोखी मिसाल पेश की। जैसे ही समिति के लोगों को हादसे की जानकारी लगी और उसके चलते दूसरी गाड़ियों में यात्रियों के फंसने की खबर मिली उन्होंने बिना देर किए लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की और लोगों को मुफ्त भोजन-पानी उपलब्ध कराया।

कटनी बिलासपुर रेल्वे लाईन में शहडोल के पास पड़ने वाले सिंहपुर रेल्वे स्टेशन में माल गाड़ियों के आपस में टकराने के कारण सुबह सात बजे से कटनी बिलासपुर रेलमार्ग अवरूद्ध हो गया था। जहां इस मार्ग में चलने वाली यात्री रेल गाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया या निकटतम रेल्वे स्टेशन में रोक दिया गया था।

संपर्क क्रांति जो कि हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग तक जाती है गाड़ी को मालागाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उमरिया जिले के पाली रेल्वे स्टेशन में ठहराया गया था। इस दौरान मां बिरासनी देवी मंदिर के सेवा समिति के सदस्यों को यात्रियों के पास भोजन, चाय, नास्ता पानी, छोटे बच्चों के लिए दूध, बिस्किट आदि की व्यवस्था नहीं होने की जानकारी लगी,तो समिति के सदस्यों ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली।

यह भी पढ़ें ...  पत्नी और दुधमुंही बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, फिर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बच्चों के लिए दूध-बिस्किट की व्यवस्था
मां बिरासिनी देवी सेवा समिति के सदस्यों ने छोटे बच्चों के लिए दूध, पानी, बिस्किट, मौसम के अनुकूल खीरा, ककड़ी आदि की व्यवस्था निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई, वहीं बड़े लोगों के लिए नास्ता, भोजन , पानी आदि की व्यवस्था स्टेशन में ही लंगर लगाकर की। सेवादारों द्वारा की गई निःशुल्क व्यवस्था से यात्री अत्यंत प्रसन्न थे। इतना ही नहीं उनका कहना था कि मुसीबत की घड़ी में सेवादारों द्वारा घर जैसी सुविधाएं देकर हम सबको परेशानी से बचाया है। यात्रियों ने सेवादारों के इस पुण्य कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

संपर्क क्रांति ट्रेन में हजरत निजामुद्दीन से रायपुर जा रही शिल्पी ने बताया कि मां बिरासिनी सेवा समिति के सदस्यों ने यात्रियों को असुविधा से बचाने तथा इस भीषण गर्मी में भोजन, नास्ते एवं पानी की व्यवस्था करके जो उपकार किया है, उसकी हम सभी यात्री सराहना भी कर रहे हैं।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button