चंडीगढ़

ड्रग्स के कारोबार का ऐसे होगा खात्मा ,DGP प्रवीर रंजन बोले – हरियाणा के इस मोबाइल एप को अपनाएंगे

ड्रग्स तस्करी के मुद्दे को लेकर चंडीगढ़(Chandigarh) में हुई नार्थ रीजन की इंटर-स्टेट मीटिंग में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के पुलिस अधिकारी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से भी अफसर शामिल हुए। इस बैठक में तय हुआ कि अगली बैठक में जेल अफसरों को भी इस बैठक का हिस्सा बनाया जाएगा। विभिन्न राज्यों से आए अफसरों ने बैठक के दौरान अपने वहां ड्रग्स (Drug) को लेकर आने वाली समस्याओं को रखा।

DGP प्रवीर रंजन (Parveer Ranjan) ने कहा कि नशा ऐसा मुद्दा है जो किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है। इससे निपटने के लिए हमें सभी राज्यों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा इस बैठक में ड्रग्स (Drug) की रोकथाम के लिए ग्राउंड स्तर पर काम करने का निर्णय लिया गया है।

DGP प्रवीर रंजन(Parveer Ranjan) ने बताया कि जैसे हरियाणा (Haryana)ने एक ऐप(App) बनाया है जिससे मेडिकल ड्रग (Medical Drug)की सप्लाई पर निगरानी की जा रही है। इन ड्रग्स को मेडिकल ट्रिटमैंट में इस्तेमाल किया जाना चाहिए मगर नशे के रूप में इन्हें लिया जा रहा है। इनकी सप्लाई कहां हो रही है, यह देखने की जरूरत है। इस एप को चंडीगढ़(Chandigarh)समेत मीटिंग में शामिल अन्य राज्य स्टडी (Study)कर अडॉप्ट करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button