खेल
इंडियन प्रीमियम कबड्डी लीग में खेलेंगे मंडी के भूपेंद्र पाल
मंडी
कोटली के घरवाण के रहने वाले 31 वर्षीय भूपेंद्र पाल का चयन चंडीगढ़ में होने वाली इंडियन प्रीमियम कबड्डी लीग के लिए हुआ है। भूपेंद्र चार से सात अक्तूबर तक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भूपेंद्र पाल सात साल की उम्र से कबड्डी खेल रहे हैं। चंडीगढ़ में गत दिनों हुई ट्रायल में देश भर के 700 खिलाडिय़ों में से भूपेंद्र पाल का बतौर डिफेंडर इस लीग में चयन हुआ है। वह मंगलवार को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना होंगे। भूपेंद्र पाल ने सफ लता का श्रेय कोच मोलक राम व जिम ट्रेनर विवेक शर्मा को दिया है।