उत्तर प्रदेश

बांदा में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, ओवरटेक करने के प्रयास में स्कॉर्पियो और बोलेरो पलटी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात से लौट रही स्कार्पियो, बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़कर खंती में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

करीब 6 से 7 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पलानी के नेवाइच गांव से उदय सिंह के पुत्र राहुल की बुधवार को चित्रकूट जनपद के राजापुर बरात गई थी।

गुरुवार सुबह वहां से वापस लौटते समय तिंदवारी थाना क्षेत्र कस्बा से करीब 4 किलोमीटर आगे बफर गोदाम के पास बारात की स्कॉर्पियो आगे चल रही थी।

जिसमें एक मौत और होने की सूचना है।

पीछे जा रही बोलेरो ने ओवरटेक किया तो दोनों भिड़कर गहरी खंती में पलट गईं। घटना को लेकर चीख पुकार मच गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मशीनों को मंगवा कर नेवाइच गांव के कुलदीप पुत्र शिवचरण, छोटू उर्फ अनुज पुत्र राजा, कल्लू पुत्र पंकज पांडे, उमेश पुत्र बाबू निवासी ग्राम पिपहरी की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि पंकज पुत्र रामनरेश निवासी पिपहरी, छम्मू पुत्र मुन्नू निवासी पिपरहरी, सौरभ पुत्र धीरेंद्र निवासी निवाइच, संजीव पुत्र सीताराम निवासी निवाइच, साहिल पुत्र अंगद निवासी निवाइच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें एक मौत और होने की सूचना है।

Sanjay Kumar Tiwari

Sanjay Kumar Tiwari बलिया जिला/उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button