चंडीगढ़

डेंगू के चलते अस्पतालों में आई रक्त की कमी,विश्वास फाउंडेशन ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

पंचकूला 10 नवंबर 2022। डेंगू के चलते अस्पतालों में आई रक्त व रक्त कॉमपोनेन्टस की कमी को पूरा करने हेतु विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक ने नैशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से  वीरवार को सेक्टर 2 पंचकूला में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया। शिविर सुबह 10 बजे हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि डॉक्टर हरदीप सिंह व डॉक्टर प्रभजोत कौर श्री गुरुनानक अस्पताल करनाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर को सफल बनाने में नैशनल हेल्थ मिशन से  संजीव जैन डायरेक्टर फाइनैन्स, डॉक्टर सूबे सिंह, डीडी एडमिन, विनोद कुमार, पीएस एमडी व मिस मान्या का सहयोग अतिसराहनीय रहा। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी के नेतृत्व में 64 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा,  पवन मनचन्दा व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ...  पॉल मर्चेंट्स के साथ 1.93 करोड़ की साइबर ठगी,चंडीगढ़ पुलिस ने दिल्ली में रेड कर 7 गैंग मेंबर्स को किया गिरफ्तार
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button