आज की ख़बर

15 से 19 मई तक अलर्ट, जानें कहां होगी बारिश और कहां पड़ेगी गर्मी..

गर्मी का प्रकोप कहाँ है?

यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक गर्मी का कहर एक बार फिर भड़कने लगा है. दिन में आसमान से आग बरसने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली में मौसम और गर्म होने वाला है.

दिल्ली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी यही स्थिति बनी रहेगी. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है और तापमान बढ़ेगा. हालांकि मौसम विभाग ने लू चलने की कोई आशंका नहीं जताई है, लेकिन हालात लू जैसे ही बनते जा रहे हैं. इसके साथ ही राजस्थान आग की भट्टी बन गया है और गर्मी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें तो आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. दिन में बहुत तेज धूप निकलेगी और गर्म हवा चलेगी. हालांकि, आने वाले दिनों में पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें ...  मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के औहर में 33.75 करोड़ रुपये के पर्यटन परिसर की आधारशिला रखी,
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button