राज्य

Kanpur: किसान की बेटी नर्वल तहसील की पहली महिला अग्निवीर बनीं, भारतीय नौसेना में हुआ चयन

कानपुर के सरसौल में विकास खंड क्षेत्र के महुआगांव मजरा घाघूखेड़ा निवासी नेहा यादव भारतीय नौसेना में बतौर अग्निवीर में चयनित हुईं। उड़ीसा के आईएनएस चिल्का केंद्र से साढ़े चार माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर नेहा को मुंबई में नियुक्ति मिली है।

घाघूखेड़ा निवासी किसान विष्णुपाल यादव खेती करते हैं। बेटी नेहा (22) ने पिछले साल अग्निवीर परीक्षा दी थी। भारतीय नौसेना में चयन के बाद नेहा को सेना ने प्रशिक्षण के लिए आईएनएस चिल्का उड़ीसा प्रशिक्षण में भेजा।

15 अप्रैल को साढ़े चार माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नेहा का चयन सीनियर सेकेंड्री रिक्यूट पद पर हुआ है।

नेहा 14 दिनों की छुट्टी पर गांव आई हैं। एक मई को वह मुंबई में पहली नियुक्ति लेगी। नेहा जब घर पहुंची तो गांव वालों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मां उर्मिला ने आरती उतारी और टीका लगाया। भाई जितेंद्र के साथ परिजनों ने गांव में मिठाई बांटी।

यह भी पढ़ें ...  दिल्ली-एनसीआर में बार-बार क्यों आ रहे भूकंप के तेज झटके? इन राज्यों में बड़े खतरे की आहट, जानें

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button