#Viralमनोरंजन

अमिताभ और जया बच्चन एक ख़ास शर्त के बाद विवाह बंधन में बंधे!

उस ख़ास शर्त को 50 साल से मानती आ रही हैं जया. जनिये सालगिरह पर वो ख़ास शर्त!

अमिताभ और जया बच्चन ने अपनी जिंदगी में हर तरह का दौर देखा है. शादी के बाद भी कई एक्ट्रेस के साथ अमिताभ का नाम जुड़ा, पर वे हमेशा फैमिली मैन रहे. आज 3 जून को जया बच्चन के साथ शादीशुदा जिंदगी को 50 साल हो गए हैं. यकीनन, वे बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल हैं जो अच्छे-बुरे दौर में एक-दूसरे के साथ बने रहे. वे पहली नजर में एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे.

जया और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट से शुरू हुई. फिल्म में जहां जया लीड रोल में नजर आईं, वहीं अमिताभ एक खास रोल में थे. जया को उनकी शख्सियत काफी पसंद आई. वक्त के साथ उनके बीच प्यार मजबूत होता गया. खबरों की मानें, तो उन्होंने फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद शादी करने का निर्णय किया, पर बिग बी ने शादी से पहले जया के सामने खास शर्त रख दी थी.

जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल विद नव्या’ में इस शर्त के बारे में बताया था. दरअसल, अमिताभ शादी के बाद जया के फिल्मों में ज्यादा काम करने के पक्ष में नहीं थे. वे बताती हैं, ‘वे मुझसे बोले- मैं ऐसी पत्नी नहीं चाहता जो 9-5 की शिफ्ट में काम करे. काम करना चाहिए, पर ऐसा हर दिन न हो.’

यह भी पढ़ें ...  अक्षय कुमार ने मोहनलाल के साथ डांस किया

जया-अमिताभ की साधारण तरीके से शादी हुई. बिग बी विवाह के बाद पूरी तरह फिल्मों में बिजी हो गए, वहीं जया ने फिल्मों से ज्यादा घर-परिवार को तवज्जो दिया. अमिताभ बच्चन को जया की यह खासियत बहुत पसंद आई. वे सार्वजनिक मंच में उनकी प्रशंसा भी कर चुके हैं. उन्होंने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में कहा था कि उन्होंने जया को कभी रोका नहीं था, यह उनका निर्णय था.

जया ने नातिन नव्या को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया, ‘हमें फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद, एक ट्रिप पर जाना था, पर एक दिन उनका फोन आया और बोले कि एक समस्या आ गई है. मम्मी-पापा ट्रिप पर जाने नहीं देंगे, अगर हम फिर भी ऐसा चाहते हैं तो विवाह करना होगा.’ जया-अमिताभ ने अक्टूबर में शादी करने की योजना बनाई थी, पर बिग बी के माता-पिता की शर्त की वजह से उन्होंने 3 जून 1973 को शादी की. अमिताभ 80 साल के हो गए हैं, वहीं जया 75 साल की हैं.

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button