चंडीगढ़

हरियाणा के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के विभाग बदले जाने की खबरों पर अनिल विज का आया बड़ा बयान

गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में चल रही बैठक समाप्त

 

मनीष सिसोदिया की सुप्रीम कोर्ट से बेल खारिज होने पर बोले अनिल विज

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत कुछ हांकते थे देश मे शायद ही कोई ऐसी सरकार हो जिसके इतने मंत्री जेल में हो

 

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा गिरफ्तारी के लिए धरने प्रदर्शन व तमाशे भी करते है अब कोर्ट के फैसले पर क्या कहेंगे ?

 

कोर्ट इनकी बात क्यों नही सुनता ?

 

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोर्ट अपनी बात भी रखने का समय भी देती है , कोर्ट पर कोई आरोप नही लगा सकते

 

वहीं हाई पॉवर परचेज सब कमेटी की मीटिंग को लेकर अनिल विज ने कहा बैठक हुई है

 

कई एजेंडे लंबित थे उनको मंजूरी दे दी गई है कुछ टेंडर दुबारा मांगे गए है

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के जेल जाने के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा की तरफ से दिए गए बयान पर बोले विज इतनी देर से केस चल रहे है ऐसा लगता है दीपेंद्र हुड्डा ने अपना फैसला दे दिया

यह भी पढ़ें ...  दूसरी बच्ची के जन्म पर लाभार्थी महिला को 6000/रुपए की दी जायेगी वित्तीय सहायताः डॉ. बलजीत कौर

 

अनिल विज ने कहा हुड्डा साहब जेल में होंगे ये पक्की बात है

 

 

मेरी विजडम कहती है , मैंने सब केसों की फाइलों को देखा हुआ है अपने विजडम से कह रहा हूँ ऐसे मामले कोर्ट से कोई बच नही सकता

 

वहीं 372 जांच अधिकारियों के निलंबन पर कह अब तक 100 को निलंबित किया जा चुका है बाकियों को लेकर जानकारी सोम या मंगल तक मिल जाएगी

 

जिलों के एसपी से सभी 372 एफआईआर का ब्यौरा मांगा है कि एफआईआर कब दर्ज हुई , किस जांच अधिकारी के पास कब तक व कितने समय तक मामला रहा

 

जिलों के एसपी को कहा कि 1 साल से ज्यादा दर्ज मामलों की स्क्रूटनी करें और उनकी रिपोर्ट दें

 

वहीं स्वास्थ्य विभाग बदले जाने की खबरों पर विज ने कहा जो खबरें चला रहे हैं वही बता सकते हैं मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

 

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button