
शम्भू बॉर्डर खुल रहा है
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को एक हफ्ते में खोलने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने यह आदेश हरियाणा सरकार को दिया है. इस संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
शंभू बॉर्डर पिछले 5 महीने से बंद है. किसान लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की ओर कूच करना चाहते थे. पंजाब के इन किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने यहां 7 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई थी.
शंभू बॉर्डर बंद होने से पंजाब और हरियाणा के बीच सीधा संपर्क कट गया. शंभू बॉर्डर खोलने की मांग को लेकर अंबाला के व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर अपना गुस्सा जाहिर किया.
किसानों ने कहा था कि पुलिस ने इसे बंद कर दिया है.
मामला जब हाई कोर्ट में पहुंचा तो शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जगजीत दल्लेवाल और सरवन पंढेर ने कहा था कि इसे हरियाणा सरकार ने बंद कर दिया है. वह बॉर्डर पर बैठे हैं. हालांकि, अब अगर पुलिस शंभू बॉर्डर खोलती है तो उसके बाद किसान क्या रुख अपनाते हैं, इस पर सभी की नजर है.