आज की ख़बरहरियाणा

HSSC के नए चेयरमैन बनेंगे हिम्मत सिंह

HSSC New Chairman: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के नए चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर सरकार ने हिम्मत सिंह का नाम तय किया है। हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजा है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार ने सीधे नियुक्ति नहीं की है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद सरकार की तरफ से हिम्मत सिंह की HSSC चेयरमैन पद पर नियुक्ति को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

कैथल जिले के रहने वाले, रोड जाति से

जानकारी के अनुसार, हिम्मत सिंह कैथल जिले के खेड़ी मटरवा गांव के रहने वाले हैं और रोड जाति से आते हैं। यानि रोड जाति से किसी को सरकार में किसी को एक बड़ा प्रतिनिधित्व मिल रहा है। हिम्मत सिंह ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी और एनएलम किया है। हिम्मत सिंह को एक वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए 16 साल हो गए हैं। इस समय हरियाणा सरकार ने उन्हें एडिशनल एडवोकेट जनरल की ज़िम्मेदारी दे रखी है।

यह भी पढ़ें ...  नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 90 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 घायल
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button