मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP के शिवपुरी जिले में बिजली कटौती अपडेट:आज आधे शहर के अलग-अलग एरिया की सप्लाई रहेगी बंद

MP के शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के चलते लगातार बिजली कटौती विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जा रही है। आज फिर कंपनी आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए डाकबंगला व बाणगंगा बिजली सबस्टेशन के बंद करेगी। इसके बंद रहने से शहर के कई बिजली फीडरों पर 2 जनवरी को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

डाकबंगला व बाणगंगा बिजली सबस्टेशन से जुड़े न्यूब्लॉक बिजली फीडर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखा गया है जिससे न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी, वर्तमान शोरूम के आसपास जल मंदिर क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इन एरिया में भी बंद रहेगी सप्लाई

सोनचिरैया बिजली फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

चीलौद बिजली फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चीलौद, फिजिकल आसपास क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

शिवपुरी सिटी बिजली फीडर के बंद रहने से 2 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक शंकर कॉलोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार के आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा जारी की जा चुकी है जिससे अंचल के लोगों को बिजली कटौती के बारे जानकारी रह सके।

 

Sapna

Sapna Yadav News Writer Daily Base News Post Agency Call - 9411668535, 8299060547, 8745005122 SRN Info Soft Technology www.srninfosoft.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button