राष्ट्रीय

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात,जानें किन मुद्दों पर हुई बात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनके बीच करीब 40 मिनट तक पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री मान ने गृह मंत्री अमित शाह से पाकिस्तान द्वारा ड्रग माफियाओं को संरक्षण दिए जाने की बात भी कही। साथ ही भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रग्स और ड्रोन के आने को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने पंजाब और केंद्र सरकार के बीच कानून व्यवस्था के मामले पर समन्वय पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने बीते दिनों गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों के संबंध में भी चर्चा की।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ट्वीट

चंडीगढ़ में पंजाब कैडर के एसएसपी पर चर्चा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से चंडीगढ़ में साल 2022 से पंजाब कैडर के एसएसपी के रिक्त पद पर जल्द नियुक्ति करने पर भी चर्चा की। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कंटीली तार के पास की जमीनों के संबंध में भी चर्चा की गई।

ग्रामीण विकास फंड का मामला भी उठाया
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमित शाह के समक्ष रोके गए ग्रामीण विकास फंड का मामला भी रखा। लंबे समय से पंजाब को यह फंड नहीं मिल पा रहा है। मान ने शाह से इस फंड को रिलीज करने की मांग की।

यह भी पढ़ें ...  अडानी मुद्दे पर हंगामे के बीच राज्यसभा 13 मार्च तक के लिए स्थगित, लोकसभा में कार्यवाही जारी

पहले पंजाब गवर्नर ने की शाह से मुलाकात
दरअसल, पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित ने भी बीती 1 मार्च को अमित शाह से मुलाकात की। उनके और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच लंबे समय से नोकझोंक जारी है। यहां तक कि दोनों के बीच के विवाद के कारण ही पंजाब विधानसभा के बजट सेशन की मंजूरी का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही कल, 3 मार्च को विधानसभा का बजट सेशन शुरू हो रहा है।

 

Source:

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button