राष्ट्रीय

भारत की सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर RBI का आया बड़ा फैसला – जानिए भाजपा नेता क्या बोले ….

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई (RBI) ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे।

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि भारत की सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट पर RBI यह काले धन पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है जिससे बचा कुचा काला धन लोगों के पास है वह बाहर निकलेगा। अगर अमेरिका 100 डॉलर के नोट से काम चला सकता है तो भारत में 2000 रुपए की आवश्यकता क्या है? नोटबंदी के दौरान सरकार ने तात्कालिक तौर पर लोगों को राहत देने के लिए 2000 रुपए के नोट को छापना शुरू किया था। इससे आम आदमी को परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनके पास 2000 रुपए नोट नहीं है।

 

यह भी पढ़ें ...  वाहनों में लगाई गई आग, विरोध में स्कूलों, चर्चों

आप 1000 रुपए का नोट बंद कर 2000 का नोट लाए जिससे काला धन बनाने में आसानी होती है। आपने यह बंद क्यों किया? आपकी मंशा क्या है? इनको बताना चाहिए कि हमने (सरकार) इन कारणों से 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला लिया है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बेंगलुरु

कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि नोटबंदी गलत थी जिससे लोग परेशान हुए थे। 500-1000 के नोट को बंद कर 2000 रुपए के नोट लाना और फिर उसे बंद करने से लोगों को अनावश्यक परेशानी होगी। ऐसे फैसलों से अर्थव्यवस्था मज़बूत होने की बजाए कमज़ोर होती है: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, बेंगलुरु

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button