राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

राज्य के छात्र, अभिभावक और शिक्षक सवाल पूछ सकेंगे, ऐसे मिलेगा पीएम से बात करने का मौका

राज्य के छात्र, अभिभावक और शिक्षक सवाल पूछ सकेंगे, ऐसे मिलेगा पीएम से बात करने का मौका

पीएम नरेंद्र मोदी से मध्यप्रदेश के छात्र, पेरेंट्स और टीचर बात कर सकते हैं। ‘परीक्षा पर चर्चा 2023’ से संबंधित दिलचस्प गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्र, पेरेंट्स एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया है। ‘परीक्षा पर चर्चा 2023’ कार्यक्रम 6वां संस्करण होगा। यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हैं। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के सीबीएसई, आईसीएसई तथा एमपी बोर्ड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावक शामिल हो सकते हैं।

मध्‍यप्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार ने बताया कि प्रधानमंत्री से संवाद का मध्यप्रदेश से 80 छात्रों, 10 शिक्षकों तथा 10 अभिभावकों को अवसर मिलेगा। इसके लिए विभिन्‍न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा। प्रत्‍येक प्रतियोगिता के लिए के लिए समूहवार पृथक-पृथक विषय भी निर्धारित हैं।

“परीक्षा पर चर्चा” में भाग लेने के लिए इच्‍छुक व्‍यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Participate now पर क्लिक करने पर इसमें 4 विकल्प मिलेंगे- स्टूडेंट (सेल्फ पार्टिसिपेशन), स्टूडेंट (पार्टिसिपेशन थ्रू टीचर लॉगइन), टीचर और पैरेंट। जिसमें आवश्यक विकल्प पर क्लिक कर “परीक्षा पे चर्चा 2023” में भाग लिया जा सकता है।

यह प्रतियोगिता कक्षा 9वीं से 12वीं के स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुली है। विद्यार्थियों के लिए विभिन्‍न आठ विषय निर्धारित हैं। विद्यार्थी किसी भी एक विषय पर अधिकतम 1500 शब्‍द तक में निबंध लिख सकते हैं तथा अधिकतम 500 शब्द में प्रधानमंत्री को अपना प्रश्न भी प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी तरह माता-पिता (अभिभावक) और शिक्षकों के लिए भी विशेष रूप से डिजाइन की गई ऑनलाइन गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी विभिन्‍न विषय निर्धारित किए गए हैं, जिसके अनुसार वे अपनी एंट्री जमा कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के लिए निर्धारित विषय

हमारी आजादी के नायक, हमारी संस्‍कृति हमारा पर्व, मेरी प्रिय किताब, आने वाली पीढि़यों के लिए पर्यावरण सुरक्षा, अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य क्‍यों जरूरी है, मेरा स्‍टार्ट अप का सपना, सीमाओं के बिना शिक्षा तथा विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल”।
अभिभावकों के लिए निर्धारित विषय

मेरा बच्‍चा मेरा अध्‍यापक, प्रौढ़ शिक्षा-सभी को साक्षर बनाए तथा सीखना और एक साथ आगे बढ़ना।

शिक्षकों के लिए निर्धारित विषय

हमारी धरोहर, शिक्षा का अनुकूल माहौल, कौशल के लिए शिक्षा, पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं और भविष्‍य में शिक्षा की चुनौतियां

भाग लेने वाले सभी शिक्षक, विद्यार्थी तथा अभिभावकों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को केन्द्र सरकार द्वारा पीपीसी किट भी भेंट किए जाएंगे। “परीक्षा पर चर्चा 2023” प्रतियोगिता में चयन तथा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत निर्देश https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ पर उपलब्ध कराए गए हैं।

प्रदेश के सभी विद्यालयों में प्राचार्य, शिक्षक तथा विद्यार्थियों द्वारा इस प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्‍या में भाग लिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दृष्टि से विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों के मध्य इस तरह बांटा जा रहा है, जिससे वे सुगमता से उनका पंजीयन करा कर उनकी प्रविष्टियों को अग्रेषित कर सकें।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार में विजेताओं का चयन करते समय विद्यार्थियों की अधिकतम प्रतिभागिता कराने वाले शिक्षकों को भी विशिष्ट रूप से चिन्हित कर प्रोत्‍साहित किया जाएगा। “परीक्षा पर चर्चा 2023” में मप्र के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण के द्वारा जारी किए गए हैं।

Sapna

Sapna Yadav News Writer Daily Base News Post Agency Call - 9411668535, 8299060547, 8745005122 SRN Info Soft Technology www.srninfosoft.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button