आज की ख़बरभारत

कांग्रेस के गुनाहों की सजा देश भुगत रहा है, हम सबको न्याय देंगे

हम सबको न्याय देंगे

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाहों की सजा देश आज भी भुगत रहा है. हम इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर विपक्ष की ओर से लगाए गए उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि मोदी सरकार पिछड़ी जातियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रही है.

न्यूज18 के प्रबंध निदेशक और समूह प्रधान संपादक राहुल जोशी ने प्रधानमंत्री से कहा कि विपक्ष संस्थानों में ओबीसी की भागीदारी पर सवाल उठाता है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार में न तो ओबीसी जज हैं और न ही मीडिया में ओबीसी का कोई प्रतिनिधित्व है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद क्या हमने किसी को रोकने के लिए ऐसी कोई नीति बनाई है? ये उनके (कांग्रेस के) पाप हैं, जिसका परिणाम देश आज भी भुगत रहा है। हम सभी को न्याय देंगे।’

यह भी पढ़ें ...  भारत-आस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट आज से

 

पीएम मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस ने सही मायने में धर्मनिरपेक्षता लागू की होती, सही मायने में सामाजिक न्याय लागू किया होता और वोट बैंक की राजनीति नहीं की होती तो आज उन्हें फर्जी दस्तावेजों के साथ घूमना नहीं पड़ता. मेरा मानना ​​है कि मैं पिछले 10 वर्षों से जो कुछ भी कर रहा हूं उसका परिणाम यह होगा कि जो भी प्रश्न पूछे जाएंगे, हम अपने काम के आधार पर उनका उत्तर दे पाएंगे। हम सबको न्याय देंगे

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button