Amit Shah Helicopter News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल, बिहार में अमित शाह के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के दौरान अचानक अपना संतुलन खो दिया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर आगे जाने की बजाय पीछे की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दिया। गनीमत रही कि, कुछ ही देर में पायलट ने अपनी सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को कंट्रोल कर लिया और इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया।
हेलीकॉप्टर के अंदर थे गृह मंत्री अमित शाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि, अमित शाह हेलीकॉप्टर के अंदर ही मौजूद थे। हालांकि, इस संबंध में अभी स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।