
प्रदेश के स्कूलों में केंद्रीय और राज्य स्तरीय स्कॉलरशिप स्कीम के लिए छात्र आधार सीड के बजाय बैंक खातों को आधार से लिंक करवा रहे हैं। इस कारण पिछले साल से अब तक करीबन 40 फीसदी छात्र ऐसे हैं जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली छात्रवृ़त्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कई बार छात्रों को रिमाइंडर जारी किया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी ये समस्या नहीं सुलझ रही। दोनों स्कीमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है।
ऐसे में एक बार फिर आधार कार्ड को सीड करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि छात्रों को सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ मिल सके। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में हुए करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घपले के बाद अब छात्रवृत्ति योजनाओं में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब सभी स्कॉलरशिप स्कीम के लिए छात्रों के ऑनलाइन आवेदन होंगे। ऑनलाइन आवेदन को डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में वेरिफाई किए बिना किसी भी छात्र को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
ये दस्तावेज जरूरी
शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों से आवेदनों में अपना मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर लिखने को कहा है। एक छात्र-छात्रा के लिए केवल एक ही बैंक खाता संख्या स्वीकार होगा। राज्य के सभी पंजीकृत व अपंजीकृत संस्थानों को अपने-अपने प्रोफाइल को एचपी ई-पास पोर्टल पर अपडेट करना होगा। ऐसा नहीं करने पर पोर्टल से संबंधित सभी सेवाएं निष्क्रिय ही रहेंगी। छात्रों के सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना भी अनिवार्य होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714