कांग्रेस नेता दिलबाग संडील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जींद, 9 फरवरी।
Congress leader Dilbagh Sandeel जिले की अलेवा थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता दिलबाग संडील और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ करीब 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जिले के गांव पेगां में पोल्ट्री का बिजनेस करने वाले समरजीत सिंह बिढान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पोल्ट्री का व्यापार है और कोविड काल के दौरान उसने कांग्रेस नेता दिलबाग संडील से 40 लाख रुपए दोस्ती के नाते बिना ब्याज उधार लिए थे और इसके बदले उसने अपने चालू खाता के चार चेक सिक्योरिटी के रूप में उसके जींद स्थित डीपी ग्रुप के ऑफिस में दिए थे। कोरोना काल में नुकसान की वजह से वह समय पर पैसे वापस नहीं लौटा पाया, जिस कारण दिलबाग उससे ब्याज की डिमांड करने लगा। बाद में उसने ज्यादा पैसे ब्याज लगाकर मांगने शुरू कर दिए। जिस कारण समरजीत का दिलबाग के साथ लेनदेन का विवाद है। इस दौरान वह दिलबाग को कुछ पैसे नगद, कुछ बैंक के माध्यम से व कुछ माल सप्लाई के रूप में दे चुका है। यह रकम दिलबाग से लिए गए 40 लाख रुपए से ज्यादा है। इसी दौरान दिलबाग ने उसके तीन चैक विक्रम वासी पुंडरी, संजीव वासी खेड़ी शेरू तथा संजीव की बहन सोनी को दे दिए। विक्रम ने 42 लाख 60900 रुपए, संजीव ने 64 लाख 65440 रुपए और सोनी ने 91 लाख 19650 रुपए के चेक भर कर लगाए और चेक बाउंस होने के बाद तीनों ने एक ही वकील करते हुए एक साथ चेक बाउंस का मामला अदालत में दायर कर दिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714