Free Coaching के लिए कब है एग्जाम

हमीरपुर
सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी साइंस छात्रोंं की 25 सितंबर को प्रदेश भर में ऑफलाइन चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एनईईटी/जेईई एग्जाम की कोचिंग फ्री में दी जाएगी। इसमें हमीरपुर जिला के करीब 3000 साइंस छात्र परीक्षा में भाग लेंगे, जो कि मेडिकल और इंजीनियरिंग में रुचि रखते हैं। यह परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित होने वाले छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। हमीरपुर जिला में इसके लिए हर ब्लॉक में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्कूलों के माध्यम से हुआ है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को आगे लाना है। बता दें कि समग्र शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग स्वर्ण जयंती छात्र अनुशिक्षण योजना के तहत नि:शुल्क कोचिंग दे रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के चयनित प्रतिभाशाली छात्रों को अवंति फैलोज संस्था के माध्यम से नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इसमें चयन के लिए बुधवार को ऑफलाइन टेस्ट करवाया जा रहा है। चयनित छात्रों को नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए अतिरिक्त सहायता और मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि सरकारी स्कूलों के छात्र भी एनईईटी/जेईई एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा उत्तीर्ण हो सकें और सरकारी स्कूलों का नाम रोशन कर सकें, क्योंकि सरकारी स्कूलों के अभिभावकों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह अपनी बच्चों को एनईईटी/जेईई की कोचिंग भारी भरकम पैसे देकर करवा सकें। शिक्षा विभाग टेस्ट के जरिए सरकारी स्कूलों में छात्रों की दबी हुई प्रतिभा को निखारे में लगा हुआ है, ताकि छात्रों की मदद करेक उन्हें अच्छी जगह पहुंचाया जा सके।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714