होली पर पुलिस कर्मियों से मिले चंडीगढ़ DGP, मिठाई खिला कराया मुंह मीठा

रंगों के त्योहार होली पर किसी तरह का खलल नहीं पड़े इसको लेकर चंडीगढ़ में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी।
Distributed sweets to the police personnel on duty committed towards ensuring safe Holi for the residents https://t.co/05EXNZ4U3G pic.twitter.com/TXrHDqEt7e
— DGP Chandigarh Police (@DgpChdPolice) March 8, 2023
विशेषकर हुडदंगयिों पर जो माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। उधर, त्योहार पर घर-परिवार से दूर रह कर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच चंडीगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) प्रवीर रंजन पहुंचे और उनका मिठाई से मुंह मिठा कराया।
DGP ने पुलिसकर्मियों से बातचीत की और त्योहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली। DGP ने विभिन्न चौराहों पर तैनात स्टाफ से हाल जाना और मिठाई खिलाते हुए उनका हौसला बढ़ाया।