चंडीगढ़

होली पर मचाया उत्पात तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, चंडीगढ पुलिस ने दी चेतावनी

चंडीगढ। देशभर में रंगों का त्योहार होली को कुछ घंटे बाकी रह गए हैं जिसके चलते सभी जगहों पर चंडीगढ पुलिस का पहरा और कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है क्योंकि होली का त्योहर ऐसा है जिसमें कुछ लोग नशे में चूर होकर रंग में भंग डालते हैं इन्हीं सब पर नकेल कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है होली पर धूम मचाने वाले और नशे का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश आला अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं।

 

चंडीगढ़ में चप्पे-चप्पे पर नाके लगाए जाएंगे और 850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और इन नाकों को 8 डीएसपी , 25 इंस्पेक्टर और 800 सब इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल और होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। चंडीगढ़ में यह नाते सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेंगे पुलिस की पैनी नजर गर्ल्स हॉस्टल पंजाब यूनिवर्सिटी गेड़ी रूट और पीसीआर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे इतना ही नहीं सुखना लेक रॉक गार्डन लेजर वैली 17 प्लाजा एलांते मॉल,क्लब,होटल रेस्टोरेंट और बार जहां जहां पर होली से आयोजित कार्यक्रम रखे गए हैं वहां पर पुलिस पैनी नजर बनाए रखेगी और उत्पात मचाने वाले और कानून की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

 

 

बरहाल चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ के शहरवासियों को रंगो से भरे होली के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए आप सभी को इस त्योहार को हर्षोल्लास मनाने की बात कहती है वही उन लोगों को भी चेतावनी देती है कि जो लोग इस रंग भरे त्यौहार को खराब करेंगे तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है ऐसे में जरूरत है इस त्यौहार को प्यार से मनाने की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button