अपराधचंडीगढ़

तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो सड़क पर पलटा ,चालक अस्पताल में भर्ती

तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो चंडीगढ़ स्थित लेखा भवन के पास पलट गया। इससे एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक अन्य ऑटो को भी टक्कर लगी, जिसमें सवारियां बैठी हुई थी।

लोडिंग ऑटो चालक ने सामान लोड के लिए एक बड़ा कैंटर अटैच किया हुआ था। यह तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो जब एक गाड़ी से टकराया तो इसका भारी-भरकम कैंटर घूम कर पीछे से आ रहे अन्य ऑटो के सामने के शीशे से बुरी तरह टकराया। इस लोडिंग ऑटो के पलटने से सड़क पर भारी जाम लग गया है। सेक्टर 33/20 की इस डिवाइडिंग रोड पर हुए इस हादसे में संबंधित ऑटो चालक को काफी चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों के बयान दर्ज किए।

बताया जा रहा है कि यह लोडिंग ऑटो किसान भवन की तरफ जा रहा था। एक ऑटो चालक ने बताया कि वह जीरकपुर से 2 सवारियां लेकर आ रहा था। तभी उसके सामने यह जबरदस्त हादसा हुआ। तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो एक गाड़ी से टकराया इसमें उसके ऑटो का शीशा भी टूट गया। वहीं एक कार भी साइड से टूट गई।

यह भी पढ़ें ...  सेना के जवान को TTE ने चलती ट्रेन से दिया धक्का, टांग कटी

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button