मध्य प्रदेश

MP के जबलपुर जिले में ग्वारीघाट में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

MP के जबलपुर जिले में ग्वारीघाट के दुर्गानगर में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसको लेकर परिजनों ने ग्वारीघाट मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि युवक को छेडख़ानी के झूठे केस में फंसाया गया था और इसी वजह से उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। जिसके चलते घंटो जाम के हालत रहे तो वहीं मृतक के परिजनों से पुलिस से जमकर वाद-विवाद भी हुआ।

दरअसल कुछ दिन पहले एक युवती ने ग्वारीघाट थाने में पहुंचकर युवक रमन पटैल 20 वर्ष के खिलाफ छेडख़ानी का मामला दर्ज करवाने के बाद युवती और उसके परिजनों के द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत युवक ने थाने में दर्ज करवाई। लेकिन इस पूरे मामले में युवक के खिलाफ छेडख़ानी का जो मामला दर्ज हुआ था।

उससे युवक आहत था। जिससे तंग आकर उसने जहर का सेवन कर लिया। इलाज के लिए युवक को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक दिन भर्ती होने के बाद घर लौटा और देर रात उसकी घर में मौत हो गयी।

परिजन बोले जबरन फंसाया गया

मृतक युवक रमन पटैल के परिजनों ने आज रविवार दोपहर को खंदारी नाला रोड पर शव रखकर जाम लगाया और विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि युवक ने झूठा मामला दर्ज होने के बाद आत्मघाती कदम उठाया है। ना यह मामला दर्ज होता ना वह जहर खाकर जान देता। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर युवती और उसके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

Sapna

Sapna Yadav News Writer Daily Base News Post Agency Call - 9411668535, 8299060547, 8745005122 SRN Info Soft Technology www.srninfosoft.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button