फिल्म RRR के गाने Natu-Natu को मिला ऑस्कर अवॉर्ड,हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी बधाई

चंडीगढ़, 13 मार्च – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ‘RRR’ फिल्म के गाने “Natu-Natu” और शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री में “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर हार्दिक बधाई दी है।
विज ने ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए कहा कि “देश को आप सब पर गर्व है”। एसएस राजामौली की फिल्म “RRR” ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में ऑस्कर जीता। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारत की मच रही धूम का जश्न सोशल मीडिया पर भी मनाया जा रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने दोनों फिल्मों की टीम को ऐतिहासिक जीत पर अपनी हार्दिक बधाई दी है।
Congratulations to entire teams of #RRR for #NaatuNaatu and The #ElephantWhisperers for bagging Award of #Oscars2023 . Country is proud of you all.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 13, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी माह में “RRR” फिल्म के सुपरहिट गाने “Natu-Natu” को गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड मिलने पर भी गृह मंत्री अनिल विज ने फिल्म निर्माताओं, संगीतकारों और कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी थी।