चंडीगढ़
दरगाह शरीफ बाकरपुर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन 27 मई से ..

मोहाली (कमल)। मोहाली न्यू एयरपोर्ट रोड पर स्थित दरगाह शरीफ बाकरपुर में साइन सुरिंदर शाह जी के आशीर्वाद से 27 में को तेरा जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। यह सभी विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ करवाए जाएंगे। साथ ही जितने भी कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा सभी को घरेलू सामान आशीर्वाद के तौर पर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार साईं सुरिंदर शाह जी के आशीर्वाद से इस तरह के आयोजन होते रहते हैं और जरूरतमंदों का पूरा ख्याल रखा जाता है।
दरगाह पर 3 दिन तक भव्य आयोजन किए जाएंगे विवाह के बाद 28 मई को बाकरपुर में रक्तदार शिविर का आयोजन कई अस्पतालों की सहायता से किया जाएगा । साईं का मानना है कि अगर आपके दान किए गए खून से किसी की जान बच सकती है तो पीछे नहीं हटना चाहिए । उन्होंने संगत से अपील की है कि वह भारी संख्या में आए और रक्तदान करें। क्योंकि इससे बड़ा दान और कुछ भी नहीं हो सकता।
उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें और इससे और उन्हें इसके महत्व की जानकारी दें।
watch Video
https://youtube.com/shorts/aXy9y0N8lxw?feature=share