चंडीगढ़-हरियाणा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अंबाला और रेवाड़ी में रैलियां कीं। इस दौरान शाह ने रेवाड़ी की रैली में कहा कि सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे। कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया है, लेकिन कांग्रेस वाले हमेशा भ्रांति फैलाते हैं।
अब ये कह रहे हैं कि अग्निवीर से आने वाले जवानों का क्या होगा। मैं आपसे ये वादा करता हूं कि एक भी अग्निवीर पेंशन वाली नौकरी से अछूता नहीं रहेगा। शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अग्निवीर को न पेंशन मिलेगी और न ही शहीद का दर्जा। शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह कांग्रेस शासित राज्यों में एमएसपी लागू करके दिखाएं।