राज्य

दिल्ली में बढ़ता कोरोना: दिल्ली सरकार आज करेगी बैठक, हालात से निपटने के लिए बनेगी रणनीति

दिल्ली में बीते कुछ समय से कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं ऐसे में आज होने वाली बैठक में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क की अनिवार्यता का एलान किया जा सकता है।

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बैठक बुलाई है जिसमें हालात से निपटने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। यह जानकारी दिल्ली सरकार के अधिकारियों की ओर से दी गई है।
कोरोना से बुधवार को दो की मौत, 300 संक्रमित

कोरोना से बुधवार को दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 300 लोग संक्रमित हो गए। संक्रमण दर बढ़कर 13.89 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 163 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 806 हो गए हैं। इनमें से 452 मरीज होम आइसोलेशन और 54 अस्पतालों में भर्ती हैं।

अस्पतालों में भर्ती तीन मरीज वेंटिलेटर, 17 मरीज आईसीयू व 21 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मंगलवार को 2160 लोगों की कोरोना की जांच हुई जिसमें से 13.89 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें ...  मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, नूंह कोर्ट में किया गया था पेश, अब आगे क्या?

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button