राज्य

छत्तीसगढ़ में गाय के गोबर से बनेगी बिजली: सीएम बघेल करेंगे प्लांट का उद्घाटन, 133 करोड़ के विकास

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर दौरे पर जगदलपुर पहुंचे हैं। वहां पर मुख्यमंत्री बघेल अगल-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा 68 करोड़ से ज्यादा के 27 कार्यों का लोकार्पण और 65 करोड़ रुपये से ज्यादा के 71 विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

छत्तीसगढ़ में अब गोबर से बिजली बनेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बस्तर के डोंगाघाट में गोबर से विद्युत उत्पादन करने वाले संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंच गए हैं। इस दौरान गिरौला में बनाए गए अस्थाई हैलीपैड पर उनका स्वागत किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल को राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, लोकसभा सांसद दीपक बैज सहित अन्य नेताओं और अफसरों ने उनकी आगवानी की।

मुख्यमंत्री बघेल गिरोला में लोकार्पण, भूमि पूजन और आम सभा करेंगे। इस दौरान 133 करोड़ के 98 विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे। इसमें सड़कों से लेकर पुलिया और छात्रावास से लेकर स्वास्थ्य विभाग के क्वार्टर शामिल हैं। फिर दोपहर 2.45 बजे पीजी कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड धरमपुरा में संभाग स्तरीय छात्रावासी छात्रों के सम्मेलन में शामिल होंगे। वहां से ग्राम लामनी में पक्षी विहार का अवलोकन करने जाएंगे। इंद्रावती विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालबाग में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।  

यह भी पढ़ें ...  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत सड़क

68 करोड़ से ज्यादा के 27 कार्यों का लोकार्पण 

  • बकावंड से कोलावल के बीच 26 किलोमीटर लंबी सड़क और पुल के चैड़ीकरण का कार्य
  • रायकोट से कुरेंगा के बीच निर्मित 23 किलोमीटर लंबी सड़क
  • मारीगुड़ा से मैलबेड़ा के बीच 6 किलोमीटर लंबी सड़क 
  • जेल में बैरक 
  • दरभा में 50 सीटर आईटीआई छात्रावास
  • किलेपाल में 50 सीटर आईटीआई छात्रावास
  • गंजोपारा से गुड़ियापारा के बीच सेतु
  • कोसारटेडा जलाशय में मछलीपालन के लिए केज स्थापना व फ्लोटिंग हाउस और गोदाम निर्माण
  • जगदलपुर नगर निगम की हजार किलोग्राम क्षमता की कंपोस्ट मशीन
  • सिटी ग्राउंड के सामने निर्मित दुकानें, हाल व प्रवेश द्वार
  • आमागुड़ा चैक में निर्मित दुकानें
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित एफ टाईप क्वार्टर 

65 करोड़ रुपये से ज्यादा के 71 विकास कार्यों का भूमि पूजन

  • पाराकोट से सोसनपाल के बीच 4 किलोमीटर सड़क
  • रानसरगीपाल से पखनारचा के बीच 4 किलोमीटर सड़क
  • चित्रकोट मार्ग से गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच सड़क नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण
  • तिरथा चैक से सुधापाल तक 4 किलोमीटर सड़क
  • बड़ांजी से कुम्हली तक पक्की सड़क 
  • पारापुर से मुतनपाल तक सड़क निर्माण
  • बेलर से सिरिसगुड़ा के बीच सड़क निर्माण
  • भैंसगांव से सांवरापाल के बीच सड़क निर्माण
  • चिंगपाल, गारेंगा, चपका, नलपावंड, छोटे देवड़ा, राजनगर और सोनपुर में 200-200 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण
  • जुनावानी, करमरी, टिकनपाल, बोडरेपाल, पेदावाड़़ा, छिंदवाड़ा, नवागांव, बड़े मोरठपाल, बड़े मारेंगा, एर्राकोट, कलेपाल, सिलकझोड़ी, दाबपाल, सालेपाल और मारीकोड़ेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य
  • जगदलपुर नगर निगम में सड़कों का मरम्मत कार्य
  • भानसागर तालाब में पर्यटन व सिंचाई सुविधाएं
यह भी पढ़ें ...  बिलासपुर में शिक्षक को 11 माह में 22 बार दिया एरियर, प्रिंसिपल, क्लर्क और लेक्चरर के खिलाफ FIR

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button